Answer From BalKand


Positive Resultप्रश्नकर्ता का प्रश्न उत्तम है, कार्य सिद्ध होगा।

चौपाई : सुनु सिय सत्य असीस हमारी। पूजिहि मन कामना तुम्हारी॥

राम चरित मानस में स्थान : यह चौपाई बालकाण्ड में श्री सीता जी के गौरी पूजन के प्रसंग में है। गौरी जी ने श्री सीता जी को आशीर्वाद दिया है।

अर्थ : हे सीता! हमारी सच्ची आसीस सुनो, तुम्हारी मनःकामना पूरी होगी। नारद का वचन सदा पवित्र (संशय, भ्रम आदि दोषों से रहित) और सत्य है। जिसमें तुम्हारा मन अनुरक्त हो गया है, वही वर तुमको मिलेगा।





Positive ResultThe question of the questioner is good, the work will be successful.

The Verse : Sunu Siy Saty Asees Hamaaree, Poojihi Man Kaamana Tumhaaree.

The Place Of Occurence in Ramcharitmanas : This chaupai is in the context of Gauri worship of Shri Sita in Balkand. Gauri ji has blessed Shri Sita ji.

Meaning: Hey Sita! Listen to our true blessings; your wishes will be fulfilled. Narad’s word is always pure (free from defects like doubt, confusion, etc.) and accurate. You will get the same boon to which your mind is attached.




Site Icon